5 April 2024
Credit: Instagram
कभी टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल रहे इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट का 2022 में तलाक हो गया था. दोनों की 2008 में शादी हुई थी.
एक्स कपल की एक प्यारी सी बेटी है. किस वजह से उनका रिश्ता टूटा इसकी वजह तो सामने नहीं आई. लेकिन अफवाहें बहुत उड़ीं.
कहा गया पत्नी से अलग होने के बाद इंद्रनील ने अपनी बेटी को भी छोड़ दिया है. करीबन 3 साल बाद अब इंद्रनील ने इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है.
ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा- मैंने कई आर्टिकल पढ़ें, यही सामने आया कि मैंने बेटी को छोड़ दिया है. वो मेरी इकलौती बच्ची है. मैं उसे प्यार करता हूं.
मैं जल्दी चीजों पर रिएक्ट नहीं करता. बतौर पिता जो चीजें बताई जा रही हैं उससे मैं खुश नहीं हूं. बेटी को अच्छी जिंदगी देने के लिए मैं मेहनत कर रहा हूं.
वो बरखा के पास ज्यादा इसलिए रहती है क्योंकि अभी वो उस उम्र में है जहां वुमनहुड में ट्रांसफॉर्म हो रही है. इसलिए मां से बेहतर गाइड कोई और नहीं है.
एक्टर ने बताया बेटी उनके और बरखा के साथ बराबर समय बिताती है. एक्स कपल पूरी कोशिश करता है बेटी के सामने अच्छा और प्यार भरा माहौल बनाए रखें.
इंद्रनील ने कहा- बेटी ने हमारे तलाक को मैच्योरिटी से हैंडल किया. उस परिस्थिति में बेटी स्ट्रॉगेस्ट बनकर उभरी. उसने अच्छे से सब मैनेज किया.
तलाक की वजह पर वो बोले- हम दोनों शुरू से अलग पर्सनैलिटी रहे थे. कुछ सालों बाद हम अपने प्रति ईमानदार हुए. फिर हमारे बीच दूरियां बढ़ती गईं.
फिर से प्यार में होने की खबरों को उन्होंने खारिज किया. मालूम हो, बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है.