तलाक के बाद बदली जिंदगी, Ex वाइफ ने लगाए चीटिंग के आरोप, एक्टर बोला- 14 साल...

3 April 2025

Credit: Indraneil Sengupta

एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने एक इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड इंद्रनील सेनगुप्ता पर आरोप लगाया कि वो शादीशुदा होकर भी उन्हें चीट कर रहे थे. 

इंद्रनील ने दिया जवाब

बरखा और इंद्रनील, दोनों ही शादी के 14 साल बाद साल 2022 में अलग हो गए थे. दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं. 

इंद्रनील ने बरखा द्वारा लगाए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर का कहना है कि तलाक के बाद उनकी जिंदगी काफी पॉजिटिव हुई है. काफी बदली भी है. 

Sanghmitra Hitaishi के पॉडकास्ट में इंद्रनील ने कहा- तलाक के बाद मैंने पर्सनल ग्रोथ देखी. कुछ लोग बरखा के साथ मेरी शादीशुदा जिंदगी को फेलियर समझते हैं.

"पर मैं कहूंगा कि मैंने और बरखा ने 13 साल साथ में काफी सक्सेसफुली गुजारे हैं. हम दोनों के बीच काफी अच्छे मोमेंट्स रहे हैं, कुछ चैलेंजिंग भी रहे हैं."

"हमारी शादी को मैं 'फेलियर' नहीं कहूंगा. हम दोनों की जर्नी तलाक के बाद अलग रही है. काफी पर्सनैलिटी बदलाव भी आया है."

"जैसे-जैसे साल बीते, हम दोनों ही अपने आप में इवॉल्व हुए हैं. इसलिए शादी फेलियर रही, इससे मैं सहनत नहीं हूं. कुछ भी ऐसा नहीं हुआ जो शादी को फेल कह सके."