'तारक मेहता' के सेट पर हीरोइन को सताते हैं असित मोदी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब- मैं हैरान हूं...  

30 July 2025

PHOTO: Instagram @indirakrishna101

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का लोकप्रिय शो है. शो लोगों को जितना हंसाता है, उतना ही विवादों में भी रहता है.

असित मोदी पर क्या बोली एक्ट्रेस?

PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर संगीन आरोप लगाए हैं.

PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर मिस्त्री का दावा कितना सच है या झूठ, इस पर असित मोदी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन हां एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने प्रोड्यूसर का बचाव किया है.

PHOTO: Instagram @indirakrishna101

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- वो अद्भुत इंसान हैं. मुझे हमेशा लगता है कि प्रोड्यूसर को आपको प्रोड्यूसर की सीट पर ही देखना चाहिए.

PHOTO: Instagram @indirakrishna101

'आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों को उतनी ही इज्जत देनी चाहिए, जितना आप उस इज्जत के हकदार हो. आसित जी के साथ मैं राजकोट गई, भाव नगर गई प्रमोशन के वक्त अहमदाबाद गई.'

PHOTO: Instagram @indirakrishna101

'उनसे मेरी मुलाकात अच्छी रही. वो तब सुलझे हुए थे. फ्लोर पर उनको काम करना अच्छा लगता है. वो हमेशा काम में बिजी रहते हैं. जहां तक रही कंट्रोवर्सी की बात, मैं उनके बारे में सुनकर हैरान थी.'

PHOTO: Instagram @indirakrishna101

'मुझे याद है कि मधुर भंडारकर पर भी बहुत बड़े-बड़े आरोप लगे थे, लेकिन मैंने उनके साथ भी फिल्म की हुई है. मेरा उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा है.'

PHOTO: Instagram @indirakrishna101

'असित जी के साथ भी मेरा बहुत अच्छा रिश्ता रहा. इसलिए जब उन्हें लेकर कंट्रोवर्सी हुई, तो मैं सरप्राइज थी.'

PHOTO: Instagram @indirakrishna101