कॉमेडियन से हीरो बने मुनव्वर, भुवन बाम-बस्सी भी कर चुके एक्टिंग में डेब्यू, कौन हुआ हिट?

17 june 2025

Credit: Instagram

स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर मुनव्वर फारूकी अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' के साथ ओटोटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं.

यूट्यूब से बड़े पर्दे तक का सफर

मुनव्वर ने स्टैंड-अप कॉमेडी के बाद बिग बॉस रिएलिटी शो में कदम रखा और जीत का परचम बुलंद किया. वो कई म्यूजिक वीडियोज भी कर चुके हैं, अब वो अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाते नजर आएंगे.

हालांकि मुनव्वर इकलौते ऐसे यूट्यूबर या स्टैंड-अप कॉमेडियन नहीं हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा हो. इनके अलावा कई और ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी, पर कुछ को मुकाम नहीं मिला तो कई चमकते सितारे बन गए.

पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम को कौन नहीं जानता. उनकी युवाओं में भयंकर फैन फॉलोइंग है. यूट्यूब पर जबरदस्त सफलता के बाद उन्हें 'ढिंढोरा' और 'ताजा खबर' जैसी वेब सीरीज में बतौर लीड के तौर पर देखा गया.

अनुभव सिंह बस्सी फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं. युवाओं में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में काम किया, इसके बाद वो नहीं दिखेे.

यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने यूट्यूब से फेम पाने के बाद फिल्म 'जुग-जुग जियो' में काम किया. उनकी मिस-मैच्ड सीरीज काफी पॉपुलर है और वो कई प्रोजेक्ट्स में नजर आती हैं.

तन्मय भट्ट अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी के साथ गेमिंग वीडियो भी बनाते हैं. इसके अलावा वो एक लेखक भी हैं. तन्मय ने 'रागिनी एमएमएस' और 'मिस्टर एक्स' जैसी फिल्मों में काम किया है.

कैरीमिनाटी के नाम से फेमस यूट्यबूर अजय नागर ने भी अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. लेकिन इसके बाद वो किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखे.

यूट्यूबर और कॉमेडियन हर्ष गुजराल 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म में नजर आए थे. इस मूवी में उन्होंने अर्जुन कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था. हाल ही में हर्ष को द ट्रेटर्स शो में देखा गया है.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा को भी पहली बार बड़े पर्दे पर करण जौहर की फिल्म में नजर आने का मौका मिला था. हालांकि समय रैना की कंट्रोवर्सी की वजह से उन्हें हाइप नहीं मिल पाया.