21 April, 2023 Photos: Instagram

सालों से TRP में टॉप पर ये शोज, कोई नहीं दे सका टक्कर, हिट है लव ट्राएंगल 

टीवी के हिट शोज

इंडियन शोज के दीवानों ने अनुपमा, कुंडली भाग्य, तारक मेहता... तो देखे ही होंगे. आए दिन नए शोज रिलीज होते हैं और सालभर में ही बंद हो जाते हैं. कम ही ऐसे सीरियल हैं जो सालों से दर्शकों का प्यार पा रहे हैं.

बात करेंगे बार्क रेटिंग में लिस्टेड रहने वाले उन टॉप शोज की, जिनकी पोजिशनिंग आज तक कोई नहीं हिला पाया. ये सीरियल्स जबसे लॉन्च हुए हैं टीआरपी में टॉप पर काबिज रहते हैं. 

रुपाली गांगुली का ये शो पहले दिन से टीआरपी में नंबर वन शो है. अनुपमा की शादी में मचा तूफान व्यूअरशिप बटोरता है. फीमेल सेंट्रिक ये शो सास बहू ड्रामा से हटके है. महिलाओं को लेकर पावरफुल मैसेज देता है.

अनुपमा

14 साल से चल रहा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप 5 में रहता है. शो की स्टारकास्ट बदल गई, कहानी बदल गई, लेकिन फैंस आज भी अक्षरा की जिंदगी में आने वाले ट्विस्ट को रोमांच के साथ देखते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

लव ट्राएंगल पर बेस्ड शो 'गुम है किसी के प्यार में' फैंस का फेवरेट है. प्यार की कश्मकश और रिश्तों के ताने बाने को दिखाता ये शो टॉप 5 में रहता है. आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट लीड रोल में हैं.

गुम है किसी के प्यार में

फालतू की यूनीक कहानी ही है, जिसने इस शो को फैंस का पसंदीदा बनाया हुआ है. ये कहानी है एक फ्रस्ट्रेटेड मैरिड कपल की, जो अपनी चौथी बेटी का नाम फालतू रखते हैं, क्योंकि उन्हें लड़का चाहिए था. 

फालतू

सुंबुल तौकीर खान तो 'इमली' को अलविदा कह चुकी हैं. लेकिन नई स्टारकास्ट के साथ भी ये शो अच्छा कर रहा है. इमली स्टार प्लस के बेस्ट शोज में शामिल है. 

इमली

टीवी की नामचीन शख्सियतों के बीच पांड्या स्टोर दूसरे शोज को टफ कॉम्पिटिशन दे रहा है. कहानी है मिडिल क्लास कपल गौतम-धरा की. शो में दिखाया गया है कैसे वे पांड्या स्टोर को चलाते हैं. 

पांड्या स्टोर

पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से लोगों को एंटरेटन कर रहा है. शो में कई सितारे आए और गए, पर असित मोदी का शो टस से मस नहीं हुआ. ये टॉप 10 टीआरपी में कॉन्सटैंट बना हुआ है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ शो कुंडली भाग्य प्रीता की कहानी बताता है. उसकी जिंदगी के टर्न्स, लव लाइफ, दुश्मनों के साथ शह-मात का खेल...लोगों की शो में दिलचस्पी बनाए हुए है.

कुंडली भाग्य

ये है मोहब्बतें का स्पिन ऑफ शो ये है चाहतें इमोशनल लव एंगल को बयां करता है. रुद्राक्ष-प्रीशा की कहानी शो को पहले दिन से एंटरटेनिंग बनाए हुए है. 

ये है चाहतें