आजकल टीवी सीरियलों में कई अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती हैं. लेकिन एक चीज जो कभी पुरानी नहीं हुई वो है किरदारों की ढेरों शादियां करवाने का रिवाज.
टीवी के किरदारों की हुईं ढेरों शादियां
एक्ट्रेस अविका गौर ने खुलासा किया है कि कैसे 'ससुराल सिमर का' शो पर उनकी 6-7 बार शादी करवाई गई. ऐसे और भी किरदार रहे हैं जिनकी कई शादियां दिखाई गई हैं.
बात 'ससुराल सिमर का' की हो ही रही है, तो अविका के किरदार रोली के अलावा सिमर के पति प्रेम की भी खूब शादियां हुई थी. यहां तक कि सिमर की बहन रोली का पहला पति प्रेम ही था. शो में प्रेम की तीन शादियां हुई थीं.
शादी की बात हो और 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग बासु का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. शो पर अनुराग जितना प्रेरणा के लिए तड़पता था, उसके उलट दूसरों से जाकर शादी भी कर लेता था.
अनुराग से पहले कोमोलिका फिर प्रेरणा फिर अपर्णा और फिर संपदा से शादी की थी. खुश वो एक के भी साथ नहीं था.
एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री ने शो 'कुसुम' में नताशा कंवर उर्फ ताशू का रोल निभाया था. ताशू की शादी अभय कपूर के साथ-साथ राजीव और विक्रम से भी हुई थी.
सीरियल 'दिल बोले ओबेरॉय' में गौरी की शादी उसके हीरो ओमकर से हुई थी. लेकिन इससे पहले उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक एपिसोड में गौरी की शादी एक साथ तीन लोगों से होने वाली थी.
'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' के हीरो हरमन सिंह की भी खूब शादियां हुई थीं. हीरोइन सौम्या के अलावा हरमन ने उसकी बहन सुरभि और माही नाम की लड़की से शादी की थी.