लौट रहे बड़े रियलिटी शोज, अमिताभ-सलमान ही नहीं, डर से सामना कराएंगे रोहित शेट्टी 

17 April 2024

Credit: Instagram

टीवी पर सास बहू ड्रामा और डांसिंग-सिंगिंग शोज का मजा ले लिया हो, तो आपके लिए गुडन्यूज है.

शुरु होंगे नए रियलिटी शो

बहुत जल्द रियलिटी शो के 'बाप' यानी बड़े शोज शुरू होने वाले हैं. इनमें से कुछ की अनाउंसमेंट हो गई है.

सलमान खान के सुपरहिट शो बिग बॉस ओटीटी 3 की अनाउंसमेंट हो गई है. शो के क्रिएटर्स ने इंस्टा पर पोस्टर शेयर किया.

इसमें शो के होस्ट सलमान खान नजर आए. ऑडियंस से सवाल पूछा गया- आप बिग बॉस ओटीटी में किसे देखना चाहते हो?

शो कब से ऑनएयर होगा डेट नहीं बताई गई है. लेकिन सलमान होस्ट होंगे और सीजन 3 लौटेगा इसकी कंफर्मेशन हो गई है.

खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर काफी बज है. रोहित शेट्टी के शो में पार्टिसेपेट करने आ रहे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं.

अटकलें हैं स्टंट शो की शूटिंग मई में शुरू हो सकती है. इस साल की लोकेशन थाईलैंड या जॉर्जिया हो सकती है.

अब बारी आती है सदी के महानायक की. उनके क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि वो नए सीजन के साथ हाजिर होने वाले हैं.

मंगलवार को बिग बी ने KBC 16 के शुरू होने का ऐलान किया. शो के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं.