कपिल की गोद में बैठीं अर्चना पूरन सिंह, शो में क्रिकेटर्स ने जमाया रंग, खेला मैच

2 APRIL 2024

Credit: Instagram

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रीमियर कपूर फैमिली संग धमाकेदार रहा. अब सेकंड एपिसोड में क्रिकेट लवर्स को ट्रीट मिलेगी.

कपिल के शो में क्रिकेटर्स

नेटफ्लिक्स पर शो का नया प्रोमो सामने आया है. रोहित शर्मा और श्रेयर अय्यर के साथ क्रिकेट और कॉमेडी का क्रेजी कॉम्बो दिखेगा.

देश में आईपीएल का खुमार है. क्रिकेटिंग के माहौल के बीच कपिल के शो में नामी खिलाड़ियों का आना शो में चार चांद लगा देगा.

कपिल की गैंग के साथ रोहित और श्रेयर अय्यर ने खूब धमाल मचाया. साथ में क्रिकेट खेला. डांस और फन किया.

सुनील ग्रोवर का इस बार शो में अलग अंदाज दिखेगा. कपिल भी नवजोत सिंह सिद्धू के गेटअप में दिखे. उनकी नकल करते हुए कपिल मजेदार लगे.

श्रेयर और रोहित का फन बैंटर और आपस में बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है. प्रोमो देखकर लगता है एपिसोड एंटरटेनिंग होने वाला है.

कॉमेडी शो में इंडिया इंडिया के नारे लगे. रोहित शर्मा की पत्नी भी कपिल के शो में दिखीं. वो ऑडियंस में बैठी नजर आईं.

वीडियो के अंत में एक सीन बड़ा मजेदार रहा. जहां अर्चना पूरन सिंह सिद्धू बने कपिल शर्मा की गोद में बैठी हुई दिखीं.

ये एपिसोड शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. कपिल और उनकी पलटन को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.