'ज्यादा पढ़-लिख जाती हैं...' तलाकशुदा महिलाओं पर 'सीमा आंटी' का भड़काऊ बयान

13 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सेलेब्रिटी मैचमेकर सीमा तपारिया ने हाल ही में एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर हाय तौबा मच गई है.

सीमा का विवादित बयान  

सीमा ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में तलाक लेने वाली महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. 

सीमा ने कहा- जिन भी लोगों की जोड़ियां मैंने बनाई हैं, उनमें से एक ने भी तलाक नहीं लिया है. अगर ऐसा होता है, तो वो इसलिए क्योंकि उनमें पेशेंस, फ्लेक्सिबिलिटी नहीं होती है.

आजकल लोगों में बहुत ईगो होती है, वे एडजस्ट नहीं करना चाहते हैं और इसी वजह से परेशानियां पैदा होती हैं. लोग तलाक ले रहे हैं क्योंकि उनमें सब्र, सहनशक्ति नहीं है.

सीमा ने इसी के साथ कहा- लड़कियां इतना पढ़-लिख लेती हैं और फिर वो सोचती हैं कि अब मैं किसी की क्यों सुनूं? 

सीमा ने साथ ही रंग को लेकर भी कमेंट किया. वो बोलीं- 'मैंने एक साउथ इंडियन लड़के के लिए मैचमेकिंग करवाी थी. लड़का बहुत समृध्द परिवार से था लेकिन उसका रंग डार्क था.

उसकी मम्मी की अपनी बहू को लेकर काफी लंबी-चौड़ी लिस्ट थी. सभी की इतनी अपेक्षाएं नहीं होती हैं लेकिन भला सुंदर बहू कौन नहीं चाहता है.

सीमा तपारिया मुंबई में रहती हैं. वो हाई-प्रोफाइल मैट्रिमोनियल कंपनी चलाती हैं. सीमा लड़के-लड़की के घरवालों से मिलकर उनकी शादी करवाती हैं. 

सीमा नेटफ्लिक्स के इंडियन मैचमेकिंग रिएलिटी शो से फेम में आई थीं. लेकिन अब उनके बयानों ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है.