इंडियन आइडल जीते, पर लाइमलाइट में नहीं ये विनर्स, जी रहे ऐसी लाइफ

1 March 2024

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 14 अंतिम पड़ाव पर है. 3 मार्च को शो का फिनाले हैं. शो का विनर कौन बनेगा, ये जानने को फैंस बेताब हैं.

कहां हैं ये विनर्स?

इस शो ने कईयों की किस्मत बनाई है. पवनदीप राजन, अंजना पद्ननाभम, सलमान अली, श्रीराम चंद्रा ऐसे विनर्स हैं जो आज रियलिटी शोज में छाए हुए हैं.

लेकिन कई ऐसे विनर्स भी हैं जो लाइमलाइट से खुद को दूर रखते हैं. वो अपने कॉन्सर्ट्स और गानों में खुद को बिजी रखते हैं. जानते हैं कौन हैं ये.

प्रशांत तमांग ने सीजन 3 अपने नाम किया था. आज वो सिंगर होने के साथ एक्टर भी हैं. नेपाली गाने और रीजनल सॉन्ग गाते हैं. उन्हें हिंदी इंडस्ट्री में खास काम नहीं मिला.

सीजन 4 की विनर Sourabhee Debbarma अपने कॉन्सर्ट में बिजी रहती हैं. वो दो बच्चों की मां भी हैं. अपनी फैमिली लाइफ और गानों में वो बिजी रहती हैं.

सीजन 6 से लाइमलाइट में आए विपुल मेहता आज  भी अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव रहते हैं.

सनी हिंदुस्तानी ने सीजन 11 अपने नाम किया था. 2023 में हिमेश रेशमिया संग कोलेबोरेट किया. उनकी कहीं ज्यादा चर्चा नहीं होती.

अयोध्या के ऋषि सिंह ने सीजन 13 जीता. विनर बनने के बाद से वो टीवी पर नहीं दिखे हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना मिस करते हैं.