'इंडियन आइडल' देश का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो है. हर साल देशभर के सिंगर्स अपने करियर में पंख लगाने के लिए इस शो में पार्टिसिपेट करते हैं.
इंडियन आइडल ने अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से दस्तक दे दी है. इस बार भी शो में कई टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स शामिल हो रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन आइडल के विनर का खिताब जीतकर भी कई सिंगर्स गुमनाम हैं. उन्हें हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा. आइए जानते हैं वो कैसे कमाई करते हैं.
इंडियन आइडल सीजन 1 के विनर अभिजीत सावंत को विनर बनने के बाद खूब फेम मिला था. शो की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने अपनी एल्बम भी रिलीज की थी.
अभिजीत ने कई गाने भी गाए, लेकिन वो इंडस्ट्री में टिक नहीं पाए. अभिजीत का इंडस्ट्री में लंबे समय से कहीं कोई नाम नहीं है. हालांकि, वो अब शोज करके पैसा कमा रहे हैं.
संदीप आचार्य इंडियन आइडल 2 के विनर बने थे. जीतने के बाद उन्होंने कुछ बॉलीवुड गाने गाए. लेकिन लाइमलाइट में आने से पहले ही उन्हें दिसंबर 2013 में जॉन्डिस हो गया था, जिससे उनका निधन हो गया.
प्रशांत तमांग इंडियन आइडल 3 के विनर हैं. उन्होंने अपनी एल्बम भी निकाली. लेकिन हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रशांत अपना नाम नहीं बना पाए.
हालांकि, सिंगर का नॉर्थ ईस्ट म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम हैं और वहां अपने शोज-कंसर्ट्स से कमाई करते हैं.
इंडियन आइडल 4 के विनर का खिताब Sourabhee Debbarma ने अपने नाम किया था. सुरभि की जादुई आवाज के लोग दीवाने थे.
उन्होंने अपनी म्यूजिक एल्बम मेहरबान भी लॉन्च की. लेकिन हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में Sourabhee नाम नहीं बना पाईं. अब वो लाइव शोज, कैफे में गाकर पैसे कमाती हैं.
इंडियन आइडल 6 के विनर विपुल मेहता बने थे. विपुल शो तो जीत गए, लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाए. लेकिन वो लाइव शोज और कॉन्सर्ट्स करते हैं.
इंडियन आइडल 9 के विनर LV Revanth बने थे. लेकिन शो जीतने के बाद भी उन्हें हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिली.
लेकिन साउथ इंडस्ट्री में वो कई गाने गा चुके हैं. उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं. वो बाहुबली फिल्म का Manohari गाना गा चुके हैं. बिग बॉस तेलुगू के भी विनर रह चुके हैं.
इंडियन आइडल के कई विनर्स के बारे में तो आपको बता दिया है. अब देखते हैं इस बार कौन शो का विजेता बनता है और उन्हें कितनी सक्सेस मिलती है.