29 March, 2023 Photos: Instagram

इंडियन आइडल के विनर बनकर भी गुमनाम हैं ये सिंगर्स, एक ने छोड़ी दुनिया 

अब क्या कर रहे एक्स विनर्स?

इंडियन आइडल के 13वें सीजन का फिनाले नजदीक है. सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन आज भी लाइमलाइट में हैं. वहीं पहले इंडियन आइडल बने अभिजीत सावंत भी लगातार काम कर रहे हैं.

लेकिन कुछ ऐसे इंडियन आइडल विनर्स भी हैं, जो शो की ट्रॉफी तो जीत गए, थोड़ा बहुत इंडस्ट्री में काम भी मिला. लेकिन आज वे गुमनाम हैं. ये विनर्स आज क्या कर रहे हैं, चलिए जानते हैं.

इंडियन आइडल 2 को संदीप आचार्य ने जीता था. दुख की बात है कि वे लाइमलाइट ही नहीं बल्कि दुनिया को भी छोड़ चुके हैं.

29 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. पीलिया ने उनकी जान ले ली थी. सिंगर के निधन ने फैंस को स्तब्ध कर दिया था.

इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग बने थे. शो जीतने के बाद उन्होंने कई कंसर्ट और नेपाली फिल्में कीं.

प्रशांत तमांग को हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में खास काम नहीं मिला, मगर नॉर्थ ईस्टर्न म्यूजिक इंडस्ट्री में वे एक्टिव हैं.

सीजन 4 की विनर Sourabhee Debbarma की सिंगिंग के लोग दीवाने थे. वे सिंगिंग शो की पहली फीमेल विनर थीं. सिंगर होने के साथ वे परफॉर्मर और एंटरटेनर भी रहीं. वे कंसर्ट में बिजी रहती हैं.

सीजन 6 के विनर विपुल मेहता रियलिटी शो तो जीत गए थे, लेकिन आज भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

एक्स विनर्स के बारे में तो बात हो गई, अब फैंस को इंतजार है सीजन 13 के विनर का. देखते हैं इस बार की ट्रॉफी किसे मिलती है.