इजरायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध में हर रोज सैकड़ों मासूम अपनी जान गंवा रहे हैं. इजरायल और गाजा पट्टी पर आसमान से मौत की बारिश हो रही है.
इजरायल-फिलिस्तीन की खूनी जंग से दुनियाभर के लोगों के दिल टूट रहे हैं. हर कोई मासूमों की सलामती की दुआ कर रहा है.
अब बॉलीवुड सिंगर, कंपोजर विशाल ददलानी ने भी हमास और इजरायल की जंग में दर्द और पीड़ा से गुजर रहे सभी मासूम बच्चों और लोगों को अपने गाने के जरिए हिम्मत और हौसला देने की कोशिश की है.
सभी निर्दोष लोगों के लिए विशाल ददलानी ने एक गाना कंपोज किया है और उसे गाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो शेयर किया है.
गाने के वीडियो के साथ विशाल ने कैप्शन में लिखा- मुझे याद है बचपन में ये गाना सुनता था. आज ये गाना गाजा और इजरायल के बच्चों के लिए गा रहा हूं.
ये गाना उन सभी निर्दोष लोगों के लिए है, जिन पर युद्ध का अधिक प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जो वो इतने भयावह हालातों का सामना कर रहे हैं. वो ये डिजर्व नहीं करते.
विशाल के गाने के लिरिक्स काफी इंस्पायरिंग हैं. गाने के जरिए वो दोनों देशों से कह रहे हैं- शांति और समझ होनी चाहिए. साहस की तेज हवा सभी आशंकाओं और डर को उड़ा देगी.
युद्ध पर विशाल ददलानी के इस इंस्पायरिंग गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अंधेरे में विशाल ने आशा की किरण जगाई है.
दूसरे यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि दुनिया का नजरिया भी बदलेगा. लव यू विशाल. एक और यूजर ने लिखा- गाना सिचुएशन को बखूबी जाहिर करता है. मासूम लोगों को साहस देने के लिए आपका शुक्रिया.
गाजा और इजरायल के मासूम बच्चों के हित में विशाल ददलानी के इस गाने ने आपके दिल को कितना छुआ?