इंडियन आइडल से मिला फेम, बनाया करोड़ों का स्टूडियो, अब ठेला लगाकर बेच रही कंबल?

10 FEB 2024

Credit: @farmaninaaz

क्या सच में फरमानी नाज ने ठेला लगा लिया है और कंबल बेच रही हैं? ये हैरानी की बात तो है ही. 

फरमानी नाज ने लगाया ठेला?

इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज ने भले ही गरीबी में अपना जीवन काटा, लेकिन यूट्यूब सिंगिंग से नाम कमा कर उन्होंने एक करोड़ का स्टूडियो बना डाला.

लेकिन अब उनके गानों को व्यूअर्स नहीं मिल रहे हैं. तो क्या वो फिर से खस्ताहाल हो रही हैं? ऐसा हम नहीं यूजर्स पूछ रहे हैं. 

फरमानी नाज ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जहां वो लाउड स्पीकर पर लोगों से कंबल ले जाने की बात कहती नजर आती हैं. 

फरमानी ठेला लगाए, लाउडस्पीकर पर चिल्लाते हुए लोगों से गुहार लगा रही हैं कि उनका गाना सुनो, उस पर रील बनाओ और एक कंबल मुफ्त में ले जाओ. 

फरमानी का नया गाना 'नागन सी लुगाई' गाना एक दिन पहले ही उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. लेकिन इसे व्यूअर्स नहीं मिल पा रहे है. 

गाने को 24 घंटों में महज ढाई हजार लोगों ने ही देखा है. ऐसे में फरमानी लोगों से उनके गाने को पॉपुलर करने की अपील कर रही हैं. 

वो लोगों को फ्री कंबल का लालच देकर उस गाने पर रील बनाने को कह रही हैं. जिससे उन्हें फेम मिल सके. 

हालांकि यूजर्स उन्हें इस वीडियो पर ट्रोल कर लिखा- आप लेट हो गए, सर्दी चली गई अब. वहीं कई और ने झूठी बताते हुए कहा- नहीं देती कुछ, मैंने बनाई थी रील.