10 April, 2023 Photos: Instagram

रियलिटी शो नहीं 'ढोंग' है इंडियन आइडल? इन सेलेब्स ने सरेआम खोली पोल 

जब इंडियन आइडल हुआ एक्सपोज

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' कितना सच, कितना फेक... इस पर कई दफा सवाल उठे हैं. आरोप हैं TRP के लिए शो में स्टोरीज क्रिएट की जाती हैं.

कंटेस्टेंट्स की इमोशनल स्टोरी, जजों का रोना-धोना, फेक लव एंगल, गेस्ट्स को तारीफ करने के लिए मजबूर करना... शो के साथ ऐसे कई विवाद जुड़े हैं.

सबसे पॉपुलर शो हर साल ट्रोल होता है. बावजूद इसके मेकर्स टस से मस नहीं होते. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने इंडियन आइडल की पोल खोली है.

मिनी माथुर ने इंडियन आइडल के 6 सीजन होस्ट किए थे. शो छोड़ने की वजह पर उन्होंने कहा कि शो में रियलिटी नहीं रह गई थी. बस पैसा कमाने पर फोकस किया जाने लगा.

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार मेकर्स पर भड़के थे. उनके मुताबिक, मेकर्स ने उन्हें कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने को कहा था. जबकि उन्हें गाने सुनकर बिल्कुल मजा नहीं आया था.

अमित कुमार ने बताया था कि उन्होंने पैसों के चलते शो करने की हामी भरी थी. उनके इन बयान पर खूब बवाल मचा था. 

इंडियन आइडल 1 के विनर अभिजीत सावंत ने भी शो पर कमेंट किया था. उनका कहना था कि रियलिटी शो मेकर्स को अब म्यूजिक पर फोकस करना चाहिए.

अभिजीत के मुताबिक, रियलिटी शोज में मसाला, इमोशनल एंगल क्रिएट किया जाता है, क्योंकि ऑडियंस को मसाला चाहिए. लेकिन अब लोगों को सब समझ आता है. वे इमोशनल स्टोरी की बजाय सिंगिंग देखना चाहते हैं.

सुनिधि चौहान इंडियन आइडल की जज रह चुकी हैं. शो छोड़ने की वजह पर उनका कहना था- हमें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा जाता था. जो मैं नहीं कर सकी.

सोनू निगम को भी इंडियन आइडल की फेक रियलिटी की वजह से शो छोड़ना पड़ा था. उनका मानना था हमेशा कंटेस्टेंट्स की तारीफ करना सही नहीं है.

सिंगर ने कहा था- बतौर जज हम कंटेस्टेंट्स को सिखाने आए हैं. हमें सही फीडबैक देना चाहिए. हमेशा वाह वाह कराओगे तो कैसे होगा? हम बच्चों को बिगाड़ने नहीं आए हैं.