TV पर धमाका! देश के बड़े शोज की हो रही एंट्री, कौन तोड़ेगा TRP के रिकॉर्ड्स?

28 Sept  2023

Credit: Instagram

रियलिटी शोज के फैंस के लिए गुड न्यूज है. टीवी पर जल्द ही बड़ा धमाका होने जा रहा है.

TV पर होने वाला है धमाका

जी हां, देश के 3 सबसे बड़े रियलिटी शोज बिग बॉस 17, इंडियन आइडल 14 और झलक दिखलाजा 11 ग्रैंड तरीके से दस्तक देने वाले हैं. 

इंडिया का नंबर वन रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है.

बिग बॉस 17 को आप मंडे से फ्राइडे तक रात 10 बजे और वीकेंड पर रात 9 बजे देख सकेंगे.

इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन 14 भी सोनी टीवी पर दस्तक दे रहा है.

ये शो 7 अक्टूबर से शुरू होगा, ऑडिशन पहले ही शुरू हो चुके हैं. इस बार जजेस से होस्ट तक सब अलग हैं. तो एंटरटेनमेंट भी नया और फ्रेश होने वाला है.

डांस का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' भी अपने 11वें सीजन के साथ टीवी पर धमाका करने को तैयार है.

शो का 11वां सीजन इस बार सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो को लेकर हर रोज नई अपडेट्स सामने आ रही हैं.

रिपोर्ट्स हैं कि 'झलक दिखला जा' 1 नवंबर से ऑन एयर होगा. हालांकि, अभी शो की कंफर्म डेट सामने नहीं आई है.

लेकिन टेलीविजन के दुनिया के ये तीनों ही बड़े शोज एक साथ दस्तक दे रहे हैं. तीनों की ही ऑडियंस काफी बड़ी है.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि TRP के मामले में कौन सा शो किसपर भारी पड़ता है. आप एक्साइटेड हैं ना इस क्लैश के लिए?