इंडियन आइडल 13 के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह फैंस के फेवरेट हैं. उनके रियलिटी शो जीतने के चांस हाई हैं.
देश की शान बन चुके ऋषि की लाइफ जर्नी बेहद शॉकिंग है. रियलिटी शो में उन्होंने अपना सबसे बड़ा सच बताया था.
उन्होंने खुलासा किया था कि वे अपने पेरेंट्स की सगी संतान नहीं हैं. ऋषि उनके गोद लिए बेटे हैं.
ऋषि को पैदा होते ही उनकी असली मां ने छोड़ दिया था. अपना सच बताते हुए ऋषि रो पड़े थे.
ऋषि ने कहा था- मुझे पता चला कि मैं अपने मां-बाप का खून नहीं हूं. उन्होंने मुझे गोद लिया है.
''मैं बचपन में बीमार रहता था, मां मेरा ख्याल रखती थी, वो सोती नहीं थी. लोग बोलते थे- अपना खून नहीं है, आगे जाकर तुम्हारा बुढ़ापा खराब करेगा. ''
''ये सुनकर बुरा लगता था. मुझे मेरे भगवान मिल गए. मैं कहीं सड़ रहा होता, मर रहा होता, मैं कहां होता मुझे नहीं पता.''
जब ऋषि 1 दिन के थे, तब उन्हें उनके पेरेंट्स ने गोद लिया था. सिंगर का ये सच सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए थे.
ऋषि को जिन्होंने पाल-पोसकर इतना बड़ा किया, उन्हें सिंगर पूजते हैं. वे आज अपने पेरेंट्स को गर्व महसूस करा रहे हैं. ऋषि का फ्यूचर ब्राइट है.