6 Feb 2023
Source - Instagram
जब 17 साल की मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, इस वजह से नहीं हुई
मुमताज-शम्मी का अफेयर!
मुमताज अपने जमाने की बेस्ट एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. आज भी दर्शकों के दिलों पर उनकी अमिट छाप है.
मुमताज 75 साल की हो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं.
मुमताज हाल ही में इंडियन आइडल 13 रिएलिटी शो में नजर आईं, जहां उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया.
मुमताज ने शो पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए, और एक चर्चित स्टोरी का जिक्र किया.
मुमताज ने शो पर बताया कि शम्मी कपूर उनसे शादी कर उन्हें कपूर खानदान की बहू बनाना चाहते थे.
लेकिन मुमताज ने रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि कि तब वो 17 साल की थीं.
मुमताज ने कहा- मैं 17 साल की थी, मैं तब शादी कर के घर पर नहीं बैठना चाहती थी.
उन्होंने कहा कि - हमारा कोई चक्कर नहीं था, उन्होंने मुझे शादी के लिए कहा, पर मैंने मना कर दिया.
मुमताज की इन बातों को शो में शामिल धर्मेंद्र भी सुन रहे थे, उन्होंने तुरंत कहा- शम्मी जी की कई पार्टियों में हम भी शामिल थे.