13 AUG 2025
Photo: Instagram @pawandeeprajan
'इंडियन आइडल 12' के विनर और वर्सेटाइल सिंगर पवनदीप राजन मई 2025 में एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे.
Photo: Instagram @pawandeeprajan
पवनदीप की कार एक खड़े आयशर कैंटर से टकरा गई थी. इस हादसे में पवनदीप को गंभीर चौंटे आई थीं. लंबे समय तक अस्पताल में उनका इलाज चला था.
Photo: Instagram @pawandeeprajan
एक्सीडेंट के बाद पवनदीप अब पहली बार एक इवेंट में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया.
Photo: Instagram @pawandeeprajan
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में पवनदीप से पूछा गया कि अब उनकी हेल्थ कैसी है? इसपर उन्होंने कहा कि हेल्थ अभी बेहतर है.
Photo: Instagram @pawandeeprajan
'पूरी तरह से ठीक होने और थोड़ा सीधे-सीधे चलने में में अभी 1 से डेढ़ महीना और लगेगा.'
Photo: Instagram @pawandeeprajan
फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए पवनदीप आगे बोले-सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इतना प्यार देने के लिए. मैं कोशिश करूंगा कि उनको हमेशा अच्छा-अच्छा म्यूजिक सुनाता रहूं.
Photo: Instagram @pawandeeprajan
पवनदीप को देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस पवनदीप को जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं.
Photo: Instagram @pawandeeprajan
पवनदीप राजन की बात करें तो वो उत्तराखंड के रहने वाले हैं. वो इंडियन आइडल 12 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट थे. उन्होंने शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. फैंस के बीच उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Photo: Instagram @pawandeeprajan