6 May 2025
Credit: Instagram
'इंडियन आइडल 12' के विनर और सिंगर पवनदीप राजन इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 5 मई की देर रात पवनदीप एक भयानक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे.
Credit: Credit name
पवनदीप की सेहत को लेकर उनके तमाम फैंस काफी चिंता में हैं और लगातार उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं.
ऐसे में अब पवनदीप की टीम ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके सिंगर की हालत के बारे में जानकारी दी है.
पोस्ट में लिखा है- आप सभी जानते हैं कि पवनदीप 5 मई को जब एक इवेंट के लिए फ्लाइट पकड़ने दिल्ली जा रहे थे, तब मुरादाबाद यूपी में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था.
एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के अस्पताल में एडमिट किया गया है.
पवनदीप को मल्टीपल मेजर फ्रैक्चर्स हुए हैं और कुछ छोटी चोटें भी आई हैं. बीता दिन पवनदीप के परिवार और उनके चाहनेवालों के लिए काफी मुश्किल था.
पूरे दिन पवनदीप तेज दर्द में तड़प रहे थे. वो बेहोशी की हालत में थे. कई सारी जांच और टेस्ट के बाद उन्हें सोमवार शाम 7 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. 6 घंटों की सर्जरी के बाद उनके गंभीर फ्रैक्चर का सफल इलाज हुआ.
पवनदीप फिलहाल ICU में ऑब्जर्वेशन में हैं. 3-4 दिन के रेस्ट के बाद उनके बाकी फ्रैक्चर्स और चोटों का दोबारा से इलाज होगा.
पोस्ट में ये भी बताया गया है कि पवनदीप की हालत अब पहले से बेहतर हैं. पवनदीप की टीम ने सिंगर को प्यार देने और दुआओं में याद रखने के लिए सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
पवनदीप राजन की बात करें तो वो अपनी रुहानी आवाज और दमदार गायकी के लिए जाने जाते हैं.वो शो 'इंडियन आइडल-12' के विनर रह चुके हैं.