5 May 2025
Input: बी एस आर्य
'इंडियन आइडल सीजन 12' के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हो गया है. सिंगर को गंभीर चोटें आई हैं.
कार दुर्घटना में घायल पवनदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
हॉस्पिटल से उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वायरल फोटोज में पवनदीप अस्पताल के बेड पर लेटे दिखाई दे रहे हैं और डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज करती नजर आई.
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जिले के नेशनल हाईवे 9 पर देर रात सड़क हादसा हुआ, जिसमें 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा गजरौला थाने इलाके के सीओ ऑफिस के पास देर रात करीब 3 बजे हुआ है.
बताया जा रहा है कि पवनदीप, उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली एक प्रोग्राम के लिए जा रहे थे. करीब 3 बजे नींद की झपकी आने के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस हादसे में पवनदीप समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शुरुआती इलाज के बाद पवनदीप की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर, नोएडा रेफर कर दिया गया है.
इस तसवीर में पवनदीप की कार देख सकते हैं, जो बुरी तरह डैमेज हो गई है.
पवनदीप के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही फैंस सिंगर के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं. फैंस पवनदीप की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.
पवनदीप राजन की बात करें तो वो उत्तराखंड के रहने वाले हैं. पवनदीप को इंडियन आइडल-12 में पार्टिसिपेट करके घर-घर में पहचान मिली.
पवनदीप ने आवाज और दमदार गायकी से शो के जजेस से साथ देश की जनता का दिल भी जीत लिया था. वो इंडियन आइडल-12 के विनर बने थे.