फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इंडियन आइडल 12 के मशहूर सिंगर्स में से एक मोहम्मद दानिश इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं.
सिंगर को लगी हल्दी
दानिश हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने फरहीन अफरीदी संग निकाह करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.
मोहम्मद दानिश ने शादी के बाद अब अपनी हल्दी की रस्म का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.
हल्दी में दानिश येलो कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में काफी जंच रहे हैं. उनकी दुल्हन की खूबसूरती भी फैंस को दीवाना कर रही है.
हल्दी के फंक्शन में दानिश अपनी लेडी लव के रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं. अपनी स्वीटहार्ट के नाम ही हल्दी लगाए दानिश की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दानिश की दुल्हन फरहीन हल्दी के फंक्शन में मल्टीकलर के लहंगे-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
उन्होंने मिरर जूलरी से अपना लुक कंप्लीट किया है. सिंगर दानिश की शादी फुल शाही अंदाज में हुई है.
दानिश के वेडिंग और हल्दी के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस दानिश और उनकी लेडी लव को शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
दानिश ने फरहीन से अरेंज मैरिज की है. सिंगर के लिए दुल्हन उनके पैरेंट्स ने ढूंढी है, लेकिन दानिश अपनी शादी से बेहद खुश हैं.
दानिश की शादी में मशहूर सिंगर सोनू निगम और जावेद अली भी शामिल हुए थे. आपको कैसा लगा सिंगर का हल्दी का फंक्शन?