इंडियन आइडल 12 के मोस्ट टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर मोहम्मद दानिश ने शादी रचा ली है. दानिश अपनी लेडी लव संग निकाह करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं.
Pic Credit: Getty Images
सिंगर की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस उन्हें शादी की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
दानिश ने अपने निकाह में रेड कलर की शेरवानी पहनी, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ है. सिर पर फूलों का सहरा बांधे दानिश काफी जंच रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद दानिश ने अपनी शादी और बीवी के बारे में जानकारी दी.
दानिश ने बताया कि उनकी दुल्हन का नाम फरहीन अफरीदी है. फरहीन फेमस सिंगर शादाब और अल्ताफ अफरीदी की बहन हैं.
दानिश ने ये भी बताया कि उन्होंने अरेंज मैरिज की है. उनके पैरेंट्स ने उन्हें फरहीन से मिलवाया था.
हनीमून के सवाल पर दानिश ने कहा कि वो सबसे पहले अपनी बीवी को मदीना लेकर जाएंगे. इसके बाद ब्लेसिंग्स लेने इराक के कर्बला जाएंगे.
Pic Credit: Getty Imagesदानिश अपनी शादी से काफी खुश हैं. लेकिन शादी के 2 दिन बाद ही उन्हें नई नवेली दुल्हन से अलग होना पड़ा है.
दरअसल, एक कॉन्सर्ट के लिए मोहम्मद दानिश लखनऊ में हैं, लेकिन शादी की थकान की वजह से उनकी पत्नी घर पर ही हैं.
खैर, मोहम्मद दानिश को उनकी शादी के लिए हम भी ढेर सारी बधाइयां देते हैं.