'...जो कुबूल हुई है वो दुआ है तू, मेरे हक में खुदा की अता है तू', इंडियन आइडल 12 के टैलेंटेड सिंगर मोहम्मद दानिश इन दिनों यही गाना गुनगुना रहे हैं.
अब वजह ही इतनी खास है. मोहम्मद दानिश शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने ग्रैंड अंदाज में अपनी शादी रचाई.
दानिश ने अब अपना स्पेशल वेडिंग सॉन्ग रिलीज किया है. सिंगर के गाने के हर शब्द में नई नवेली दुल्हन के लिए उनका प्यार झलक रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesगाने के वीडियो में दानिश की मेहंदी, निकाह और रिसेप्शन के स्पेशल मोमेंट्स आप देख सकते हैं.
सिंगर का वेडिंग वीडियो फैंस के दिलों को छू रहा है. फैंस दानिश को शादी की बहुत-बहुत बधाइयां दे रहे हैं.
शादी में दानिश ने ब्राइट रेड कलर की शेरवानी पहनी, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ है. दुल्हा बनकर वो काफी जंच रहे हैं.
दानिश की दुल्हन भी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हैवी जूलरी के साथ उन्होंने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है.
दानिश की दुल्हन का नाम फरहीन अफरीदी है. सिंगर ने फरहीन से अरेंज मैरिज की है, लेकिन वो अपनी शादी से काफी खुश हैं.
दानिश की शादी में सिंगिंग की दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. सोनू निगम से लेकर जावेद अली ने सिंगर की शादी में शिरकत करके उन्हें ढेर सारी गुड विशेज दीं.