3 May 2023 PC: Instagram

शादी में दुल्हन संग रोमांटिक हुआ मशहूर सिंगर, गाया गाना, बीवी पर लुटाया प्यार

सिंगर का रोमांटिक अंदाज


'...जो कुबूल हुई है वो दुआ है तू, मेरे हक में खुदा की अता है तू', इंडियन आइडल 12 के टैलेंटेड सिंगर मोहम्मद दानिश इन दिनों यही गाना गुनगुना रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अब वजह ही इतनी खास है. मोहम्मद दानिश शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने ग्रैंड अंदाज में अपनी शादी रचाई. 

Pic Credit: Getty Images

दानिश ने अब अपना स्पेशल वेडिंग सॉन्ग रिलीज किया है. सिंगर के गाने के हर शब्द में नई नवेली दुल्हन के लिए उनका प्यार झलक रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

गाने के वीडियो में दानिश की मेहंदी, निकाह और रिसेप्शन के स्पेशल मोमेंट्स आप देख सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

सिंगर का वेडिंग वीडियो फैंस के दिलों को छू रहा है. फैंस दानिश को शादी की बहुत-बहुत बधाइयां दे रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

शादी में दानिश ने ब्राइट रेड कलर की शेरवानी पहनी, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ है. दुल्हा बनकर वो काफी जंच रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images


 दानिश की दुल्हन भी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हैवी जूलरी के साथ उन्होंने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है. 

Pic Credit: Getty Images


दानिश की दुल्हन का नाम फरहीन अफरीदी है. सिंगर ने फरहीन से अरेंज मैरिज की है, लेकिन वो अपनी शादी से काफी खुश हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दानिश की शादी में सिंगिंग की दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. सोनू निगम से लेकर जावेद अली ने सिंगर की शादी में शिरकत करके उन्हें ढेर सारी गुड विशेज दीं. 

Pic Credit: Getty Images