गुडन्यूज! इंडियन आइडल 12 फेम आशीष कुलकर्णी की सगाई हो गई है. उनकी लेडीलव हैं मराठी एक्ट्रेस स्वानंदी टिकेकर.
आशीष कुलकर्णी की हुई सगाई
24 जुलाई को दोनों की सगाई हुई. कपल ने सगाई की खूबसूरत फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है. फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं.
सगाई की फोटोज के साथ कपल ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. दोनों ने एक दूसरे को अपना घर बताया है. लिखा है- तुम मेरा घर हो.
कपल तस्वीरों में अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करता दिखा. स्वानंदी की खूबसूरत मेहंदी और डायमंड रिंग की लोगों ने तारीफ की है.
एक-दूसरे को अंगूठी पहनाता हुआ कपल साथ में क्यूट लगा. ब्लू शेरवानी में आशीष हैंडसम दिखे. स्वानंदी ने पिंक लहंगा कैरी किया.
कपल की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों रोमांटिक होते हुए दिखे. उनकी जोड़ी को फैंस ने मेड फॉर ईच अदर बताया.
कपल की शादी कब होगी, इसकी अभी जानकारी नहीं है. फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
आशीष को इंडियन आइडल 12 से फेम मिला. वो टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे. ये सीजन पवनदीप राजन ने जीता था.
आशीष पुणे से हैं. वो अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. वहीं उनकी मंगेतर कई मराठी टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
स्वानंदी ने मराठी रियलिटी शो सिंगिंग स्टार जीता था. अगले साल वो इंडियन आइडल मराठी को होस्ट करने वाली हैं.