स्टार किड्स के क्या ही कहने? फिटनेस के साथ फैशन सेंस भी एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं.
सबसे पहले आती हैं अजय देवगन की बेटी न्यासा. इंस्टाग्राम पर इनके केवल फैन पेज हैं.
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, न्यासा देवगन अपने हर लुक को बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं.
क्यूट अदाओं के साथ जाह्नवी का ग्लैमर भी हमेशा ऑनप्वॉइंट नजर आता है.
छोटी बेटी खुशी कपूर भी पीछे नहीं हैं. बिकिनी बॉडी को इन्होंने भी मेनटेन रखा हुआ है.
ट्रेडिशनल कम, वेस्टर्स आउटफिट्स को यह ज्यादा पहनना प्रिफर करती हैं.
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
जब न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही थीं, तभी से इनके स्टाइल के चर्चे सोशल मीडिया पर होते नजर आ रहे हैं.
सारा अली खान जबसे फैट टू फिट हुई हैं, इनसे सभी इंस्पीरेशन लेते हैं.
देसी क्वीन का विदेशी अंदाज हर किसी को बेहद पसंद आता है.
आमिर खान की बेटी आयरा खान भी किसी से कम नहीं. सिंपल लुक को बखूबी कैरी करती हैं.
पब्लिक अपीयरेंस से बचती हैं और ट्रेडिशनल में साड़ी पहनना बहुत पसंद करती हैं.