विदेश में 'GF' महवश संग घूम रहे युजवेंद्र चहल, कैमरे में कैद हुआ स्पेशल मोमेंट, क्यों शरमाए क्रिकेटर?

20 JULY 2025

Photo: Instagram @rj.mahvash @travelshotsbyanna

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अपनी डेटिंग को लेकर हेडलाइन्स में बने रहते हैं.

युजवेंद्र-महवश दिखे साथ

Photo: Instagram @rj.mahvash

युजवेंद्र और आरजे महवश को लेकर लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि दोनों रिश्ते में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.

Photo: Instagram @yuzi_chahal23

बीते दिनों युजवेंद्र और महवश ने लंदन में चिल करते हुए अपनी-अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. दोनों को एक ही समय पर एक ही लोकेशन पर एन्जॉय करता देख कई लोगों को लगा था कि वो साथ में ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

फैंस का ये शक बिल्कुल सही निकला. युजवेंद्र और महवश लंदन में एक साथ ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. लंदन में घूमते हुए दोनों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @travelshotsbyanna

वायरल वीडियो में युजवेंद्र और महवश एक साथ लंदन की सड़कों पर चिल करते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @travelshotsbyanna

दोनों को देखकर साफ जाहिर है कि वो एक दूसरे की कंपनी कितनी ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं.

Photo: Instagram @rj.mahvash

इससे पहले आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि एक रेंडम लड़के ने जब युजवेंद्र से उनका स्किनकेयर रूटीन पूछा तो वो शरमाने लगे थे. 

Photo: Instagram @rj.mahvash

युजवेंद्र और आरजे महवश की लंदन से तस्वीरें सामने आने के बाद उनके रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है. वैसे आपको क्या लगता है?

Photo: Instagram @rj.mahvash