महवश ने तोड़ा चहल का घर, धनश्री से छीना पति? क्रिकेटर बोले- परिवार में...

1 Aug 2025

PHOTO: Instagram @dhanashree9

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश संग जोड़ा जा रहा है. दोनों के लिंकअप की खबरें कई लोगों को हैरान करती हैं.

महवश ने तोड़ा चहल का घर? 

PHOTO: Instagram @dhanashree9

ये भी कहा जाता है कि चहल की शादी टूटने की वजह आरजे महवश हैं. अब चहल ने इन अफवाहों का सच बताया है.

PHOTO: Instagram @dhanashree9

राज शमानी के पाडकॉस्ट में उन्होंने बताया कि मैं काफी टाइम से ग्राउंड पर नहीं गया था. तो चैंपियन ट्रॉफी में हमें बुलाया गया था. वहां कई सारे लोग थे, लेकिन तस्वीर सिर्फ हम दोनों की वायरल हुई.

PHOTO: Instagram @dhanashree9

चहल कहते हैं कि महवश को लेकर सोशल मीडिया पर कई बातें होती हैं. उन्हें होम ब्रेकर कहा गया. जब उन्हें लेकर बातें हुईं, तो घरवालों ने भी कई बातें कहनी शुरू कर दीं.

PHOTO: Instagram @rj.mahvash

'महवश को होम ब्रेकर का टैग दिया, तो उन्हें बहुत बुरा लगा. उन्होंने मुझसे कहा भी कि देखो लोग क्या कह रहे हैं.'

PHOTO: Instagram @rj.mahvash

'सोशल मीडिया पर इतनी बातें होने लगी थीं कि अब दोस्तों के साथ बाहर जाने में भी डर लगता था. हम कहीं भी जाते हैं, लोग अपने एंगल से फोटो लेकर उसे पोस्ट कर देते हैं.'

PHOTO: Instagram @dhanashree9

'व्यूज और लाइक्स के लिए ये करना ठीक नहीं है. महवश ने मेरा बहुत साथ दिया है. वैसे तो जब इस तरह की खबरें आती हैं, तो लड़के और लड़की दोनों पर फर्क पड़ता है.'

PHOTO: Instagram @rj.mahvash

'ये इंडिया है. इसलिए लिंकअप की खबरें लड़कियों के लिए ज्यादा मुश्किलें पैदा कर देती हैं. खासकर जब जो लड़की कभी कंट्रोवर्सी में रही ना हो.'

PHOTO: Instagram @rj.mahvash