19 July 2025
PHOTOS: Instagram @palash_muchhal
18 जुलाई को भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इन दिनों वो वनडे सीरीज के लिए लंदन में हैं.
PHOTOS: Instagram @smriti_mandhana
बर्थडे पर स्मृति को उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से खास सरप्राइज मिला. पलाश गर्लफ्रेंड के दिन को खास बनाने के लिए लंदन पहुंच गए.
PHOTOS: Instagram @palash_muchhal
सिंगर-डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो स्मृति संग रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
PHOTOS: Instagram @palash_muchhal
दोनों के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल है, जो बता रही है कि इन्हें एक-दूजे की कंपनी कितनी पसंद है.
PHOTOS: Instagram @palash_muchhal
उन्होंने कैप्शन में लिखा- शुरुआत से ही तुम मेरी जिंदगी की मुश्किल घड़ी में सुकून देने वाली, मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर और सबसे इंस्पायरिंग इंसान रही हो.
PHOTOS: Instagram @smriti_mandhana
चाहे मैदान हो या जिंदगी का कोई और हिस्सा, तुमने हमेशा दिखाया है कि दबाव में भी किस तरह शांति और ताकत से रहा जाता है. जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो स्मृति!
PHOTOS: Instagram @smriti_mandhana
बात करें दोनों के रिश्ते की, तो पलाश पिछले पांच साल से स्मृति संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अकसर एक-दूजे के लिए प्यार भरी पोस्ट शेयर करते हैं.
PHOTOS: Instagram @palash_muchhal