Shubman gill 4

TV एक्ट्रेस संग लंदन में शुभमन ग‍िल, ट्रोल्स बोले- इनको छोड़ो, गेम पर ध्यान दो

AT SVG latest 1

5 DEC 2023

Credit:  Raghav\Avneet

Shubman gill 5

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों लंदन में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन वो अकेले वेकेशन पर नहीं गए हैं, बल्कि अपने कई दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

लंदन में चिल कर रहे शुभमन

Shubman gill 6

लंदन में चिल करते हुए शुभमन गिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके साथ 22 साल की टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर भी नजर आईं. 

Shubman gill 4

अवनीत के अलावा शुभमन के साथ कास्टिंग डायरेक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राघव शर्मा और अंशुल गर्ग भी चिल करते हुए देखे जा सकते हैं. 

Shubman gill 1

तस्वीरों में शुभमन व्हाइट टीशर्ट, डेनिम और लॉन्ग कोट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. शुभमन को टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ देखकर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Shubman gill 3

किसी का मानना है कि शायद शुभमन गिल एक्ट्रेस अवनीत कौर और राघव शर्मा संग मिलकर म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं. 

Shubman gill 2

वहीं, शुभमन गिल को इंफ्लुएंसर्स के साथ घूमता देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो अपना गेम छोड़कर टिकटॉकर्स संग अपना टाइम खराब कर रहे हैं. 

shubhman Gill vs aus 1st ODI

अब क्या शुभमन गिल वाकई में किसी म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं या फिर ऐसे ही दोस्तों सग चिल करने लंदन गए हैं, ये भी जल्दी पता चल जाएगा. 

408266051 18412850167024973 4042767854962485409 n

वहीं शुभमन के साथ दिख रहीं एक्ट्रेस अवनीत कौर की बात करें तो वो टीवी और इंटरनेट की दुनिया का बड़ा नाम हैं. 

404840043 18410727199024973 2659183524663680961 n

अवनीत ने 'टीकू वेड्स शेरू'  में 28 साल बड़े नवजादुद्दीन सिद्दीकी संग कई इंटीमेट और लिपलॉक सीन्स देकर सुर्खियां बटोरी थीं.