भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी फैन्स के चहेते हैं. जब भी इनका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है, देखते ही देखते वायरल होने लगता है.
क्रिकेट खेलने के साथ एमएस धोनी फिल्मों और सिंगिंग का भी बहुत शौक रखते हैं.
सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का सॉन्ग गुनगुनाते दिख रहे हैं.
धोनी ने क्रिकेट खेलने वाले कपड़े पहने हुए हैं. सोफे पर बैठे वह गाना गुनगुना रहे हैं, 'एक एहसान कर अपने मेहमान पर, सलाम-ए-इश्क मेरी जान...'.
साथ में इनके कोई बैठा है जो उनकी सुरीली आवाज की तारीफ करते हुए उनके साथ गुनगुना रहा है.
फैन्स धोनी का यह वीडियो देख गदगद हो रहे हैं. खुशी से झूम रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आज पता चला कि अरिजीत सिंह आपके पैर क्यों पकड़ते हैं.
एक और फैन ने लिखा- सर आप एक क्रिकेटर होने के साथ-साथ बहुत अच्छे एंटरटेनर और मोटिवेटर भी हो. आपके जूनियर्स बहुत लकी हैं आपके साथ काम करके.