9 MAR 2025
Credit: Instagram/X
चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. ये देख पूरा बॉलीवुड भी खुशी से झूम रहा है. अथिया शेट्टी ने बेबी फ्लॉन्ट करते हुए जीत की बधाई दी.
मैच जीतने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली सबसे पहले अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा से मिलने गए. अनुष्का ने उन्हें गले लगाकर विश किया.
इसका वीडियो सामने आया जहां दोनों गले मिलते, एक दूसरे को संभालते दिखे. यूजर्स इसे देख बहुत खुश हो रहे हैं.
वहीं इंडिया की जीत का फीवर बॉलीवुड सेलेब्स पर भी चढ़ा. अजय देवगन ने पत्नी काजोल का कभी खुशी कभी गम फिल्म से क्लिप पोस्ट कर जीत की बधाई दी.
अजय ने लिखा- हमारे घर में आज भी यही माहौल है. टीम इंडिया को खूब बधाई.
वहीं अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर लिखा- अभी मुंबई पहुंचा, क्या सस्पेंसफुल फ्लाइट थी, अभी पता चला कि भारत जीत गया है. हर हर महादेव. भारत माता की जय.
इंडिया की जीत का खुमार IIFA अवॉर्ड्स के मंच पर भी देखने को मिला. सेलेब्स की फोटो खींचते पैपराजी भारत की जीत की खुशखबरी मिलते ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे.
उनके साथ रेड कारपेट पर मौजूद एक्टर्स ने भी उनका साथ दिया. कृति सेनन भी खुशी से फूली नहीं समाती दिखीं.
अभिषेक बच्चन ने टीम इंडिया की फोटो शेयर कर लिखा- ट्रॉफी घर आ रही है.