भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच हमेशा ही बेहद इंटरेस्टिंग माना जाता है. फैंस के बीच ये काफी हिट होता है.
इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. क्रिकेटर विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी पारी से हर किसी को इम्प्रेस किया.
ये दोनों ही क्रिकेटर ना सिर्फ स्पोर्ट्समैन हैं बल्कि बॉलीवुड की फेमस हसीनाओं के पति भी हैं.
तो जाहिर है अपने पति के बेहतरीन प्रदर्शन को देख वो भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.
अनुष्का ने एक पति विराट के विनिंग मोमेंट को अपने कैमरा में कैद कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
विराट की फोटो पोस्ट कर अनुष्का ने लिखा- सुपर नॉक. सुपर मैन. साथ ही केएल राहुल को भी बधाई दी.
वहीं अथिया शेट्टी ने भी अपने पति को डेडिकेटेड एक पोस्ट लिखा और खूब प्यार लुटाया. इस पर पिता सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है.
अथिया ने लिखा- काली से काली रात का भी अंत होता है और सूरज उगता है. तुम सब कुछ हो. आई लव यू.
विराट कोहली ने केवल 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेली.