2 8 1

World Cup फाइनल में भारत, खुशी से झूमे शाहरुख-अमिताभ, सुनील शेट्टी बोले- आग लगा दी

AT SVG latest 1

16 NOV 2023

Credit: Celebs Instagram

suniel.shetty 395343474 202425342877894 834547405421591788 n

आईसीसी वन्डे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से जीत का परचम लहरा दिया है.

खुशी से झूम रहे सेलेब्स

virat vs nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए महामुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया. भारत की शानदार जीत के बाद पूरा बॉलीवुड खुशी से झूम रहा है.

Screenshot 2023 09 04 104548

शाहरुख खान से लेकर सनी देओल तक बॉलीवुड के तमाम सितारे इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

232196571 4237664482947128 7836884511302473707 n

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने टीम के सभी खिलाड़ियों की सराहना की है. शाहरुख ने लिखा कि टीम की स्पिरिट और गेम शानदार था. इसके साथ किंग खान ने फाइनल्स के लिए भी टीम को बधाई दी. 

anupam kher sikander kher kirron kher 3

अनुपम खेर ने ट्वीट करके लिखा- ऐसे हासिल की जाती है जीत! और ऐसे शान से एंट्री होती है  #CricketWorldCup के फाइनल में! मेरे प्यारे भारत! जय हो! जय हो! 

Ritesh...

रितेश देशमुख ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तारीफ की है. उन्होंने लिखा- एक और बार कहता हूं…मोहम्मद शमी आप कमाल हो.

Screenshot 2023 11 01 163805

अजय देवगन ने भी मोहम्मद शमी की सराहना करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने ये भी लिखा कि अब उन्हें संडे का इंतजार है जब टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतेगी.

sunilll

सुनील शेट्टी ने लिखा- विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ते रहेंगे. श्रेयस अय्यर सुर्खियां बटोरते रहेंगे. लेकिन मेरे कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ द मोमेंट हैं. वह अपनी पारी से मैच में आग लगा देते हैं. 

Suniel Shetty ambani

पूरी टीम के लिए चमकने का मंच तैयार करते हैं. ये कैप्टन नहीं...कैप्टन मार्वलस है. लगातार 10वीं जीत, वर्ल्ड चैंपियन बनने से एक जीत दूर. 

amitabh 6

अमिताभ बच्चन ने भी खास अंदाज में टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- जब मैं मैच नहीं देखता, तब टीम जीत जाती है. कपिल शर्मा, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा भारत की शानदार जीत से बेहद खुश हैं.