फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे तक सभी फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
देशभक्ति के रंग में डूबीं 'मुन्नी'
इस खास मौके पर बजरंगी भाईजान की मुन्नी भी देशभक्ति में डूबी नजर आईं. उन्होंने 'देस रंगीला' गाने पर जबरदस्त डांस करके फैंस का दिल जीत लिया.
हर्षाली मल्होत्रा ने तिरंगे के रंग के कपड़ों पहनकर देशभक्ति गाने पर डांस किया. उन्होंने ऑरेंज ब्लाउज संग ग्रीन कलर का लहंगा पहना, जिसके ऊपर उन्होंने व्हाइट नेट का श्रग कैरी किया.
लाइट ग्लॉसी मेकअप में हर्षाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठे.
वीडियो शेयर करते हुए हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराता रहे और हमारे दिल को गर्व से भर दे. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
हर्षाली के वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपने बहुत खूबसूरत डांस किया है.
दूसरे यूजर ने लिखा- जय हिंद. एक और यूजर ने लिखा- आपका तिरंगा आउटफिट काफी शानदार है.
हर्षाली मल्होत्रा की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना डेब्यू किया था.
फिल्म में उनके किरदार का नाम मुन्नी था, तभी से लोग उन्हें मुन्नी के नाम से जानते हैं. उनकी क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे. हर्षाली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.