आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक और ऐतिहासिक मुकाबला होने जा रहा है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच का उत्साह देशभर में है.
ऐसे में आम क्रिकेट फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी फुल हाइप में हैं. वरुण धवन ने अपनी टीम इंडिया की जर्सी निकाल ली है.
जर्सी पहने हुए फोटोज शेयर कर वरुण धवन ने लिखा, 'इंडिया इंडिया इंडिया. खेलेंगे हम दिल से. खेलेंगे हम शान से.'
वरुण के अलावा अर्जुन कपूर भी मैच देखने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने तो अपनी इंस्टा स्टोरी पर नोटिस भी जारी कर दिया है.
अपने नोटिस में अर्जुन कपूर ने लिखा है कि वो आज दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध नहीं हैं.
वहीं बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान भी मैच के दौरान कमेंटरी करते सुनाई देने वाले हैं. उन्हें भी कमेंटरी बॉक्स में देखने को फैंस बेताब हैं.
सिंगर अरिजीत सिंह का नया वीडियो सामने आया है. वो भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंची हैं. जाहिर है कि इस मैच को लेकर हर तरफ खूब उत्साह है.