अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. कई सेलेब्स इंडियन टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
वहीं सलमान खान, स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो से इंडियन क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. सलमान ने कहा- मुझे पता है कि इंडियन टीम इस टाइम बहुत प्रेशर में है.
'पर उन्हें बिना टेंशन लिए फुल कॉन्फिडेंस के साथ खेलना चाहिए. प्रेशर तो बहुत होगा पर टीम अच्छा खेलो और स्टेडियम के बाहर मारो.'
शुभमन डेंगू से रिकवर होकर मैदान पर खेलने पहुंचे हैं. उनके लिए सलमान ने मैसेज शेयर करते हुए कहा- शुभमन आपको खेलना है और बहुत अच्छा खेलना है.
'मैंने किसी का भाई किसी की जान का क्लाइमेक्स उस वक्त शूट किया था, जब मुझे कोविड और डेंगू था. मुझे लगता है कि वो खेलेगा.'
वहीं फन राउंड के दौरान सलमान ने विराट कोहली को चुलबुल पांडे कहा और रोहित शर्मा को बजरंगी भाईजान बताया.
आम जनता हो या सेलेब्स इस वक्त हर कोई टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है.