IND vs PAK का वर्ल्ड कप 2023 मैच शानदार रहा. टीम इंडिया ने जीत हासिल की. अहमदाबाद का स्टेडियम खचाखच दर्शकों से भरा था. जीत के बाद वहां मौजूद हर कोई झूमता-नाचता-गाता नजर आया.
सेलिब्रिटी रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- अहमदाबाद में शेरों की जीत हुई और वो दहाड़े भी. जय हिंद. क्या शानदार खेला है. आप सब पर हमें नाज है. बॉलिंग इतनी अच्छी की कि पाकिस्तान 200 के अंदर रन बनाकर सिमट गई. रोहित शर्मा आप शानदार खेले.
टीवी-फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने पति वरुण संग एक रेस्त्रां में मैच देखने पहुंची थीं. वहां से दोनों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें करिश्मा टीम इंडिया को बधाई देती नजर आईं. दोनों ने ब्लू जर्सी भी पहनी हुई थी.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन तो टीनम इंडिया की जीत पर खुशी से झूमते-नाचते और गाते दिखे. दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है. जीत की बधाई भी इन्होंने दी है.
सनी देओल ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद. गदर मचा दिया आज हमारे टीम इन ब्लू ने क्रिकेट के मैदान में. टीम इंडिया को ढेर सारी बधाई.
अनिल कपूर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा- पाकिस्तान को हराकर इंडिया जीत गई. क्या मैच था, क्या जीत हासिल की है. मजा आ गया.
रणदीप हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए लिखा- टीम इंडिया, आपका शुक्रिया. आज हमारा देश जश्न मना रहा है, सिर्फ आपकी बदौलत. जय हिंद.