बॉलीवुड के कई स्टार काफी पढ़े लिखे हैं.
Pic credit: Sonu_sood instagramकई फिल्मी सितारे ऐसे हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो की. लेकिन किस्मत उन्हें मुंबई खींच लाई.
Pic credit: taapsee instagramएक्टर विक्की कौशल ने राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.
Pic credit: vickykaushal09 instagramसोनू सूद ने नागपुर में यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
Pic credit: Sonu_sood instagramअपनी शानदार परफॉरमेंस से ऑडियंस का दिल जीतने वाली तापसी पन्नू ने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.
Pic credit: taapsee instagramग्वालियर के रहने वाले कार्तिक ने मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
Pic credit: kartikaaryan instagramकृति सैनन पेशे से इंजीनियर है. उन्होंने नोएडा के जेपी इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
Pic credit: kritisanon instagramस्टूडेंट लाइफ के दौरान आर माधवन का एकेडेमिक्स परफॉरमेंस बेहद शानदार रहा. उन्होंने कोहलपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.
Pic credit: actormaddy instagramब्लॉकबस्टर्ड फिल्म कहो न प्यार है से रातों-रात स्टार बनने वाली अमीषा पटेल बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग में डिग्री रखती हैं.
Video credit: ameeshapatel9 instagramरॉकेट सिंह- सेल्समैन ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में काम कर चुके अमोल पाराशर ने IIT दिल्ली से B.Tech किया है.
Pic Credit: imouniroy Instagram