03 March, 2022

'मुस्लिम हो, शर्म करो', पूजा करके निशाने पर एक्ट्रेसेज 

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को अक्सर हिंदू त्योहारों को मनाने के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है.

Pic credit: saraalikhan95

दरअसल महाशिवरात्रि के दिन सारा ने मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर मंदिर ज्योतिर्लिंग में पूजा करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी.

Pic credit: saraalikhan95

सारा का इतना करना था कि ट्रोलर्स ने उनके ऊपर घृणित टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं.

Pic credit: saraalikhan95

कई यूजर्स ने लिखा-'मुस्लिम हो, शर्म करो'.

Pic credit: saraalikhan95

इससे पहले सारा गणेश चतुर्थी के मौके पर भी ट्रोलर्स के घृणित टिप्पणियों का निशाना बन चुकी हैं.

Pic credit: saraalikhan95

सारा के अलावा अन्य मुस्लिम एक्ट्रेसेज भी कई बार हिन्दू त्योहारों को मनाने के लिए ट्रोल की जा चुकी हैं.

Pic credit: nusratchirps

टीएमसी सांसद औऱ बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां दुर्गा पूजा मनाने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं.

Pic credit: nusratchirps

इसके अलावा सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान पर भी ट्रोलर्स हिन्दू त्योहार मनाने को लेकर घृणित टिप्पणियां कर चुके हैं.

Video Credit: Social media

वहीं टीवी अभिनेत्री सारा खान भी शोज में हिंदू देवी-देवताओं के किरदार को निभाने की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं.

Pic credit :ssarakhan

 ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान को भी गणेश चतुर्थी मनाने के लिए कई बार ट्रोल किया गया है.

Pic credit Social media

उर्वशी रौतेला भी एक बार मुस्लिमों के धार्मिक स्थान पर जाने और हिजाब पहनने की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं.

Pic credit: @UrvashiRautela
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More