बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को अक्सर हिंदू त्योहारों को मनाने के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है.
दरअसल महाशिवरात्रि के दिन सारा ने मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर मंदिर ज्योतिर्लिंग में पूजा करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी.
सारा का इतना करना था कि ट्रोलर्स ने उनके ऊपर घृणित टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं.
कई यूजर्स ने लिखा-'मुस्लिम हो, शर्म करो'.
इससे पहले सारा गणेश चतुर्थी के मौके पर भी ट्रोलर्स के घृणित टिप्पणियों का निशाना बन चुकी हैं.
सारा के अलावा अन्य मुस्लिम एक्ट्रेसेज भी कई बार हिन्दू त्योहारों को मनाने के लिए ट्रोल की जा चुकी हैं.
टीएमसी सांसद औऱ बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां दुर्गा पूजा मनाने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं.
इसके अलावा सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान पर भी ट्रोलर्स हिन्दू त्योहार मनाने को लेकर घृणित टिप्पणियां कर चुके हैं.
वहीं टीवी अभिनेत्री सारा खान भी शोज में हिंदू देवी-देवताओं के किरदार को निभाने की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं.
ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान को भी गणेश चतुर्थी मनाने के लिए कई बार ट्रोल किया गया है.
उर्वशी रौतेला भी एक बार मुस्लिमों के धार्मिक स्थान पर जाने और हिजाब पहनने की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं.