09 March, 2022

ब्रेस्ट से लेकर होठों तक की सर्जरी करा चुकीं ये एक्ट्रेसेज 


राखी सावंत ने हाल ही में माना कि उन्होंने 16 साल की उम्र में ब्रेस्ट सर्जरी कराई है. 

Pic credit: instagram


राखी सावंत से पहले भी कई एक्ट्रेसेज सर्जरी कराने की बात कबूल कर चुकी हैं. 

Pic credit: instagram


विवादों में घिरी रहने वालीं शर्लिन चोपड़ा भी ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की बात स्वीकार कर चुकी हैं. 

Pic credit: instagram



एक्ट्रेस आयशा टाकिया के भी ब्रेस्ट और लिप सर्जरी कराने की बात सामने आ चुकी है. 

Pic credit: instagram


एक्ट्रेस सोफिया हयात भी ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की बात कबूल चुकी हैं. 

Pic credit: instagram


वह सार्वजनिक तौर पर अपने इम्प्लांट्स की तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.

Pic credit: instagram


कभी बेहद मशहूर एक्ट्रेस रहीं कोईना मित्रा का चेहरा तो सर्जरी के बाद बिल्कुल बदल गया. 

Pic credit: instagram



अनुष्का शर्मा के होठों की तस्वीरें देख उनके लिप सर्जरी कराने की अटकलें लग चुकी हैं. 

Pic credit: instagram



कहा जाता है कि कैटरीना कैफ भी अपने होठों और नाक की सर्जरी करवा चुकी हैं. 

Pic credit: instagram



शिल्पा शेट्टी भी कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए लुक्स चेंज करने की बात स्वीकार कर चुकी हैं. 

Pic credit: instagram



एक्ट्रेस मिनिषा लांबा के बारे में भी कहा जाता है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया. 

Pic credit: instagram




मर्डर फिल्म से सनसनी मचाने वालीं मल्लिका शेरावत के बारे में भी ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की बात कही जाती है.

Pic credit: instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More