30 December 2021

 ब्रालेस फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहीं ये एक्ट्रेसेस

Pic credit: egupta

इस साल फिल्म जगत की हसीनाएं अपने फैशन सेंस को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहीं.

Pic credit: nikki_tamboli

यहां हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ब्रालेस' आउटफिट पहन कर फैशन गोल्स सेट किया है.

Pic credit: kiaraaliaadvani

ईशा गुप्ता हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती देखी जाती हैं. वे फॉर्मुला वन रेस के दौरान 'ब्रालेस' आउटफिट पहने देखी गई थीं.

Pic credit: egupta

फिल्म 'शेरशाह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अक्सर ब्रालेस में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आती हैं.

Pic credit: kiaraaliaadvani

निक्की तम्बोली अक्सर अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई करती रहती हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले एक मैग्जीन के लिए 'ब्रालेस' फोटोशूट कराया था.

Pic credit: nikki_tamboli

पायल राजपूत ने हाल ही में ब्रालेस पैंटसूट में फोटोशूट कराया था. हालांकि, शूट के दौरान एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट की भी शिकार हो गई थीं.

Pic credit: rajputpaayal

प्रियंका चोपड़ा अक्सर ब्रालेस आउटफिट में स्पॉट की जाती हैं. साल 2021 उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल हुईं.

Pic credit: priyankachopra


एक्ट्रेस संजीदा शेख का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में उन्हें ब्रालेस आउटफिट में देखा गया था.

video credit: iamsanjeeda

उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.  एक्ट्रेस ब्रालेस ट्रेंड को खूब फॉलो करती हैं.

Pic credit: urf7i

मेट गाला इवेंट में दीपिका ब्रालेस आउटफिट पहने नजर आई थीं. उनके इस अंदाज की खूब तारीफ की गई थी.

Pic credit: deepikapadukone

सोनम कपूर को भी बोल्ड ड्रेसेस काफी पसंद हैं. उन्होंने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए बेहद हॉट ब्रालेस फोटोशूट कराया था.

Pic credit: sonamkapoor
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More