इस साल फिल्म जगत की हसीनाएं अपने फैशन सेंस को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहीं.
Pic credit: nikki_tamboliयहां हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ब्रालेस' आउटफिट पहन कर फैशन गोल्स सेट किया है.
Pic credit: kiaraaliaadvaniईशा गुप्ता हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती देखी जाती हैं. वे फॉर्मुला वन रेस के दौरान 'ब्रालेस' आउटफिट पहने देखी गई थीं.
Pic credit: eguptaफिल्म 'शेरशाह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अक्सर ब्रालेस में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आती हैं.
Pic credit: kiaraaliaadvaniनिक्की तम्बोली अक्सर अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई करती रहती हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले एक मैग्जीन के लिए 'ब्रालेस' फोटोशूट कराया था.
Pic credit: nikki_tamboliपायल राजपूत ने हाल ही में ब्रालेस पैंटसूट में फोटोशूट कराया था. हालांकि, शूट के दौरान एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट की भी शिकार हो गई थीं.
Pic credit: rajputpaayalप्रियंका चोपड़ा अक्सर ब्रालेस आउटफिट में स्पॉट की जाती हैं. साल 2021 उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल हुईं.
Pic credit: priyankachopra
एक्ट्रेस संजीदा शेख का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में उन्हें ब्रालेस आउटफिट में देखा गया था.
उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ब्रालेस ट्रेंड को खूब फॉलो करती हैं.
Pic credit: urf7iमेट गाला इवेंट में दीपिका ब्रालेस आउटफिट पहने नजर आई थीं. उनके इस अंदाज की खूब तारीफ की गई थी.
Pic credit: deepikapadukoneसोनम कपूर को भी बोल्ड ड्रेसेस काफी पसंद हैं. उन्होंने हार्पर्स बाजार मैगजीन के लिए बेहद हॉट ब्रालेस फोटोशूट कराया था.
Pic credit: sonamkapoor