भोजपुरी इंडस्ट्री कई कलाकारों के लिए कठिन दौर में सहारा बनी.
Pic credit: aajtak.inकई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Pic credit: amitabhbachchanमिथुन चक्रवती ने 2008 में आई फिल्म 'भोले शंकर' में अभिनय किया था.
Pic credit: aajtak.inसलमान खान के साथ ‘मैने प्यार किया’ से डेब्यू करने वाली भाग्यश्री ने भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.
Pic credit: bhagyashree.onlineजब बॉलीवुड में उनका सितारा गर्दिश में चल रहा था तब वे ‘देवा’ और ‘जनम जनम के साथ’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आई थीं.
Pic credit: bhagyashree.onlineअभिनेता राज बब्बर ने भी एक समय में भोजपुरी सिनेमा में काम किया था. वे ‘बाबुल प्यारे’ में नजर आए थे. यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी.
Pic credit: aajtak.inजैकी श्राफ ‘हम हईं खलनायक’ और ‘बलिदान’ इन दो भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Pic credit: apnabhiduबॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी भोजपुरी फिल्म में काम किया है.
Pic credit: ajaydevgn2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में अजय ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आए थे.
Video credit: ajaydevgnअभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म देस-परदेस में अपना अभिनय दिखाया था.
Pic credit: aapkadharamभोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी दिखी थीं.
Pic credit: firspost.comइसके अलावा अमिताभ की अगली फिल्म ‘गंगोत्री’ में भूमिका चावला और तीसरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में जया बच्चन थीं.
Pic credit: aajtak.in