14 February 2022

बॉलीवु़ड स्टार्स जो भोजपुरी फिल्मों में कर चुके हैं काम

Pic credit: ajaydevgn

भोजपुरी इंडस्ट्री कई कलाकारों के लिए कठिन दौर में सहारा बनी.

Pic credit: aajtak.in

कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Pic credit: amitabhbachchan

मिथुन चक्रवती ने 2008 में आई फिल्म 'भोले शंकर' में अभिनय किया था.

Pic credit: aajtak.in

सलमान खान के साथ ‘मैने प्यार किया’ से डेब्यू करने वाली भाग्यश्री ने भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.

Pic credit: bhagyashree.online

 जब बॉलीवुड में उनका सितारा गर्दिश में चल रहा था तब वे ‘देवा’ और ‘जनम जनम के साथ’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आई थीं.

Pic credit: bhagyashree.online

अभिनेता राज बब्बर ने भी एक समय में भोजपुरी सिनेमा में काम किया था. वे ‘बाबुल प्यारे’ में नजर आए थे. यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. 

Pic credit: aajtak.in

 जैकी श्राफ ‘हम हईं खलनायक’ और ‘बलिदान’ इन दो भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Pic credit: apnabhidu

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी भोजपुरी फिल्म में काम किया है.

Pic credit: ajaydevgn

2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में अजय ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आए थे.

Video credit: ajaydevgn

अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म देस-परदेस में अपना अभिनय दिखाया था. 

Pic credit: aapkadharam

भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी दिखी थीं.

Pic credit: firspost.com

इसके अलावा अमिताभ की अगली फिल्म  ‘गंगोत्री’ में भूमिका चावला और तीसरी फिल्म ‘गंगा देवी’ में  जया बच्चन थीं.

Pic credit: aajtak.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More