21 February, 2022

मजहब के लिए इन हस्तियों ने छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड 


बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने ग्लैमर की दुनिया से तौबा करने का फैसला किया है. 

Video credit: siddiquimehjabi

मजहबी ने हमेशा हिजाब पहनने का फैसला किया है. उनसे पहले भी कई सितारों ने ऐसा फैसला किया है. 

Pic credit: siddiquimehjabi

इससे पहले, एक्ट्रेस सना खान ने भी इस्लाम की राह पर चलने का फैसला करते हुए इंडस्ट्री छोड़ दी थी. 

Pic credit: sanakhaan21


आमिर की फिल्म दंगल से डेब्यू करने वाली जायरा वसीम ने भी धर्म का वास्ता देते हुए ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया. 

Pic credit: zairawasim_

एक्ट्रेस सोफिया हयात ने भी 2016 में सबको उस वक्त चौंका दिया, जब उन्होंने आध्यात्म से जुड़ने का फैसला किया. 

Pic credit: sofiahayat

90 के दशक में आशिकी फिल्म से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी बाद में संन्यास ले लिया था. 

Pic credit: anusualanu

बरखा मदन अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में नजर आई थीं. बाद में वह बौद्ध भिक्षुक बन गईं. 

Pic credit: https://www.cosmopolitan.in/


पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम चौधरी ने भी इस्लाम की राह पर चलने का हवाला देते हुए इंडस्ट्री छोड़ दी. 

Pic credit: https://tribune.com.pk/

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नूर बुखारी ने भी 2017 में ऐलान किया कि वह आगे फिल्मों में काम नहीं करेंगी. 

Pic credit: realnoorbukhari


दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना ने भी कुछ वक्त के लिए आध्यात्म की राह चुनते हुए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.

Pic credit: aajtak.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More