5 January 2022

ये उम्रदराज सितारे फिटनेस के मामले में यूथ को दे रहे मात

Pic credit: anilskapoor


बॉलीवुड स्टार्स अपने लाइफस्टाइल में फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं.

Pic credit: amitabhbachchan

बॉलीवुड में इस समय 6 और 8 पैक्स एब्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है.

Pic credit: anilskapoor

फिटनेस के मामले में बी टाउन के सीनियर स्टार्स भी किसी से कम नहीं हैं. 

Pic credit: aapkadharam

बॉलीवुड इंड्स्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो 60 से 70 साल के होकर भी जिम में घंटों पसीना बहाते हुए नजर आते हैं.

Pic credit: anilskapoor

कटरीना कैफ की तरह उनके ससुर शाम कौशल भी फिटनेस फ्रीक हैं. इस बीच जिम में एक्सरसाइज करते हुए उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Video credit: viralbhayani

 अनिल कपूर बी टाउन के सबसे फिट सीनियर एक्टर्स माने जाते हैं. वह अपनी फिट बॉडी, हैंडसम लुक्स और फैशनेबल स्टाइल से यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं.

Pic credit: anilskapoor


अमिताभ बच्चन सिर्फ एक्टिंग के ही शहंशाह नहीं हैं, बल्कि उनका फिटनेस और स्टाइल के मामले में भी किसी से कोई कंपेरिजन नहीं है. 

Pic credit: amitabhbachchan

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की फिटनेस के सामने कई यंग स्टार्स भी पानी कम हैं. 

Pic credit: aapkadharam

इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक अनुपम खेर भी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. 

Pic credit: anupampkher

वह अक्सर बॉक्सिंग से लेकर वेट लिफ्टिंग तक की अपनी वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

Pic credit: anupampkher

 दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की इस उम्र में भी मसल्स और शानदार बॉडी को देखकर कोई भी दंग हो जाता है.

Pic credit: apnabhidu
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More