बॉलीवुड स्टार्स अपने लाइफस्टाइल में फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं.
बॉलीवुड में इस समय 6 और 8 पैक्स एब्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है.
Pic credit: anilskapoorफिटनेस के मामले में बी टाउन के सीनियर स्टार्स भी किसी से कम नहीं हैं.
Pic credit: aapkadharamबॉलीवुड इंड्स्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो 60 से 70 साल के होकर भी जिम में घंटों पसीना बहाते हुए नजर आते हैं.
Pic credit: anilskapoorकटरीना कैफ की तरह उनके ससुर शाम कौशल भी फिटनेस फ्रीक हैं. इस बीच जिम में एक्सरसाइज करते हुए उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Video credit: viralbhayaniअनिल कपूर बी टाउन के सबसे फिट सीनियर एक्टर्स माने जाते हैं. वह अपनी फिट बॉडी, हैंडसम लुक्स और फैशनेबल स्टाइल से यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं.
Pic credit: anilskapoor
अमिताभ बच्चन सिर्फ एक्टिंग के ही शहंशाह नहीं हैं, बल्कि उनका फिटनेस और स्टाइल के मामले में भी किसी से कोई कंपेरिजन नहीं है.
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की फिटनेस के सामने कई यंग स्टार्स भी पानी कम हैं.
Pic credit: aapkadharamइंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक अनुपम खेर भी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं.
Pic credit: anupampkherवह अक्सर बॉक्सिंग से लेकर वेट लिफ्टिंग तक की अपनी वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
Pic credit: anupampkherदिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की इस उम्र में भी मसल्स और शानदार बॉडी को देखकर कोई भी दंग हो जाता है.
Pic credit: apnabhidu