16 February 2022

फिल्मों से पहले ये काम किया करते थे आपके चहेते स्टार्स 

Pic credit: kiaraaliaadvani

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स कभी फिल्मी दुनिया से दूर एक आम जॉब करते थे. 

Pic credit: aslisona

यहां हम आपको आपके फेवरेट स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो फिल्मों में आने से पहले कुछ और किया करते थे.

Pic credit: norafatehi

कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक प्री-स्कूल में जॉब करती थीं.  वह वहां बच्चों को संभालने का काम किया करती थीं.

Pic credit: kiaraaliaadvani

नोरा के मुताबिक, उन्होंने साल 2016 से 2018 तक वेट्रेस के तौर पर काम किया.

Pic credit: norafatehi

अक्षय फिल्मों में आने से पहले बैंकॉक के एक हॉटल में वेटर और शेफ के रूप में काम करते थे. 

Pic credit: viralbhayani

सोनाक्षी फिल्मों में आने से पहले एक कॉस्टयूम डिजाइनर थीं. 

Pic credit: aslisona

लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में जॉब करते थे.

Pic credit: ranveersingh

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले परिणीति यश राज फिल्म्स स्टूडियो के मार्केटिंग विभाग में पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट के रूप में काम किया करती थीं. 

Pic credit: parineetichopra

आयुष्मान ने एक रेडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो एमटीवी इंडिया पर वीडियो जॉकी के रूप में काम करने लगे थे.

Pic credit: ayushmannk
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More