नन्ही इनाया ने की बीच की साफ-सफाई, उठाया कूड़ा, फैन्स बोले- वाह, संस्कार हों तो ऐसे

2 Mar 2025

Credit: Soha Ali Khan

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की नन्ही बेटी इनाया चर्चा में रहती हैं. आजकल सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इनाया ने की साफ-सफाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह इनाया, मुंबई के एक बीच की साफ-सफाई कर रही हैं. हाथ से कूड़ा उठा रही हैं. 

कूड़े को एक प्लास्टिक के कट्टे में डालती जा रही हैं. इनाया ने टाइट्स, टी-शर्ट और गम बूट्स पहने हुए हैं. वो अपनी दोस्तों के साथ दिख रही हैं.

साथ में मां सोहा अली खान भी हैं. अक्सर ही सोहा और कुणाल दोनों ही इनाया को साफ-सफाई और फिटनेस को लेकर प्रेरित करते नजर आते हैं. 

बता दें कि इनाया का ये वीडियो देखकर हर ओर उनकी वाहवाही हो रही है. सात में फैन्स सोहा और कुणाल की परवरिश को लेकर भी कॉमेंट कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- संस्कार हो तो ऐसे. बेटी इनाया को कितनी अच्छी तरह पाल रहे हैं दोनों. एक और फैन ने इनाया की जमकर तारीफ की.