जब अक्षय कुमार के पिता ने निभाया था भगवान श‍िव का रोल, एक्टर ने बताया कैसे हुआ शूट

4 march

Credit: Instagram

अक्षय कुमार इन दिनों अपने गाने महाकाल चलो के लिए चर्चा में बने हुए हैं. इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

अक्षय ने की अपने पिता पर बात

हाल ही में अक्षय ने अपने पिता से जुड़ा एक दिल्चस्प किस्सा बताया. अक्षय ने बताया कि उनके पिताजी भी बने थे भगवान शिव

अक्षय ने बताया, साल 1970 में मुंबई में मेरे पिता कहीं खड़े होकर शूटिंग देख रहे थे तो एक आदमी आता है और उनको कहता है कि एक्टिंग करोगे?

मेरे पिता छह फुट एक इंच लंबे कद के थे, आर्मी में काम करते थे. यह सुनकर वो चौंक गए. फिर उस आदमी ने उनसे कहा कि चलो आ जाओ. 

अपने साथ लेकर जाने के बाद उस आदमी ने उन्हें भगवान शिवजी का कास्ट्यूम पहना दिया था. मेरे पिताजी उस शूटिंग में शिवजी बने थे.

25 अप्रैल को रिलीज हो रही तेलुगु फिल्म कनप्पा में अक्षय भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले 2023 में भी वो फिल्म ओएमजी 2 में भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं.