ranveer allahbadia 1ITG 1739256494390

'ये इम्मैच्योर लोग हैं...' समय-रणवीर के अश्लील कमेंट पर बोले मनोज-इम्तियाज अली

AT SVG latest 1

11 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ranveer allahbadia 8ITG 1739256506686

कॉमेडियन समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के चलते सुर्खियों में हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसा कमेंट किया जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया.

विवाद पर बोले इम्तियाज-मनोज

ranveer allahbadia 9ITG 1739256508304

रणवीर इलाहाबादिया ने मां-बाप के सेक्स करने को लेकर शो पर कमेंट किया था. ये बाद सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आई और इसपर विवाद शुरू हो गया.

ranveer allahbadia 2ITG 1739256496052

रणवीर, समय रैना और इंफ्लुएंसर अपूर्वा के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई. अब इस पूरे विवाद और इंटरनेट पर अश्लीलता फैलाने पर डायरेक्टर इम्तियाज अली और एक्टर मनोज बाजपेयी ने बात की है.

इम्तियाज अली ने कहा, 'शॉर्ट रास्ते से जो फेम आता है, वो शॉर्ट रास्ते से चला जाता है. जिसको जिस चीज में मजा आता है उसको वही करना चाहिए.'

imtiaz ali manoj bajpayeeITG-1739255626581

imtiaz ali manoj bajpayeeITG-1739255626581

samay rainaITG 1739256514240

'और अश्लीलता ऐसा सब्जेक्ट है कि वो बुरा है जाहिर तौर पर ये तो कोई भी कहेगा. लेकिन लोग इम्मैच्योर होते हैं, तो उनकी गलतियों को ज्यादा सीरियस लेना भी नहीं चाहिए.'

manoj bajpayee 10

इसपर मनोज बाजपेयी ने कहा, 'हां, मतलब देखिए क्या है. आजकल सफलता बहुत जरूरी है. लेकिन मजा इस बात में है हम सफलता को ज्यादा देर तक अपने पास खींचकर रखें ताकि बाद में हम उसका मजा ले पाएं.'

ranveer allahbadia 6ITG 1739256503876

'इसलिए जो भी लोग सफल हो रहे हैं, यंग हैं, युवा हैं, हमेशा जो है माहौल को जरा देखें, समझें, बहुत जरूरी होता है. इसलिए मैं कहता हूं जरा न्यूजपेपर पढ़ो यार.'

cover 37ITG 1738835155842

इम्तियाज ने आगे  कहा, 'हां, और एक बात और मैं कहूंगा कि जो लॉन्ग लास्टिंग का मजा होता है... वो कुछ देने से जो चीज मिलती है उसमें बरकत होती है, लॉन्ग लास्टिंग होती है, फिर आपको बहुत देर तक एन्जॉय कर सकते हो.'

ranveer allahbadia 3ITG 1739256497983

'फिर आप एक बहुत बड़े हाई के बाद हमेशा के लिए लो में नहीं जाते. तो वो एक मेहनत और परिश्रम से कमाया हुआ सक्सेस होता है उसके पीछे पड़ना चाहिए.'

ranveer allahbadia 11ITG 1739256511340

रणवीर इलाहाबादिया अपने कमेंट के लिए जनता से माफी मांग चुके हैं. वहीं NHRC ने यूट्यूब से समय रैना के शो के इस एपिसोड को डिलीट भी करवा दिया है.