22 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान ने साल 2011 में अपनी टीनएज स्वीटहार्ट अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
अवंतिका मलिक ने अब इमरान खान संग अपने तलाक पर खुलकर बात की. Janice Sequeira संग बातचीत में अवंतिका ने कहा कि तलाक कोई गंदी चीज नहीं है.
अपने तलाक पर अवंतिका बोलीं- यह एक गोल्डन परफेक्ट कपल और उनके गिरने से कहीं ज्यादा था.
दो लोग जो बहुत प्यार करते थे, हमेशा साथ रहते थे. बहुत खुश रहते थे. हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाते थे, उन्होंने इस चीज को हर जगह फैला दिया था.
अवंतिका आगे बोलीं- आप जानते हैं कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रही हूं? उस समय मुझे लगा कि मैंने अपने जीवन में सभी को निराश किया है.
ऐसा 'डी' शब्द की वजह से नहीं था, बल्कि इसलिए था क्योंकि लोगों का मानना था कि अरे अगर तुम लोग शादी को कामयाब नहीं बना पाए तो उनका कहना था कि यही तो समस्या है.
अवंतिका ने कहा कि उन्हें ये समझने में बहुत लंबा समय लगा कि तलाक सिर्फ दो लोगों के बीच की दूरी है. ये दुनिया की सबसे बुरी चीज नहीं है.
अवंतिका बोलीं- पहले मुझे लगता था कि अगर मेरी शादी टूट गई, तो मैं मर जाऊंगी. मुझे लगता था कि मैं इस आदमी के बिना एक दिन भी जिंदा नहीं रह पाऊंगी. जिस दिन हमने तय किया कि अब यही होगा, मैं रो पड़ी जैसे कि मेरे परिवार में किसी की मौत हो गई हो.